प्योंगयॉग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इन दिनों परमाणु हथियारों का जखीरा जुटाने में लगे हुए हैं। यह राज सैटेलाइट तस्वीरों से खुला है। दुनिया अब तक कोरोना वायरस से उबर नहीं पाई है, उधर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने परमाणु ठिकानों में गतिविधियां तेज कर दी हैं। ताजा सैटलाइट तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि राजधानी प्योंगयांग के पास एक खुफिया न्यूक्लियर फैसिलटी में परमाणु समझौतों पर बातचीत के दौरान काम बंद या धीमा नहीं बल्कि अब तेज कर दिया गया है। इस फैसिलटी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां परमाणु हथियारों पर काम किया जा रहा है।