उज्जैन। माधवनगर अस्पताल के सामने आज सुबह अचानक गुलमोहन के पेड़ की एक बड़ी डाल गिर गई। पेड़ के नीचे खड़ी कार डाल गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही कि कार में कोई नहीं था वहीं जिस स्थान पर डाल गिरी उस स्थान पर आसपास लोगों की आवाजाही भी नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।