सुबह देवास रोड पर दुर्घटना, शिनाख्त के प्रयास
उज्जैन। आज सुबह देवास रोड पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। दुर्घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक के पास दुर्ग भोपाल ट्रेन का टिकट मिला है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। नरवर थाने के एएसआई राजेश सिंह जाट ने बताया कि देवास रोड पर बताना मताना के बीच पोद्दार स्कूल के सामने सुबह 6 बजे के लगभग अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया था। दुर्घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के पास दुर्ग भोपाल ट्रेन का टिकट मिला है जिसे रायपुर से बुक कराया गया था। एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था जिस पर संपर्क करने के दौरान सामने आया कि मृतक ने उक्त नंबर 5 जनवरी को ट्रेन में सफर करते समय समीप की सीट पर बैठे युवक से लिया था। उक्त युवक ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में चर्चा के दौरान नंबर का आदान-प्रदान हुआ था। लेकिन वह मृतक को पहचानता नहीं है। एएसआई के अनुसार मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के लगभग है। वह संभवत: छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मृतक की बॉडी दफना देगी।