माटी की महिमा न्यूज/तराना। थाना माकडौन द्वारा अवैध कारोबारियों पर नकेल कसते हुए ढाबलाहर्दुद से 2 किलो 700 ग्राम गांजा व ग्राम मोर का खेड़ा से 6 पेटी शराब जब्त की है। थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि एडिशनल एसपी ग्रामीण आकाश भुरिया, एसडीओपी राजाराम अवास्या के मार्गदर्शन मे मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढाबला हरदू में आरोपी सिकंदर पिता इस्माइल खां से 2 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस द्वारा रिमांड मांगने पर एक दिन का रिमांड सक्षम न्यायालय द्वारा दिया गया है। वहीं थाना अंतर्गत ग्राम मोर का खेड़ा से आरोपी आशाराम पिता श्यामलाल गुर्जर उम्र 17 वर्ष तथा दिनेश पिता गंगाराम निवासी देवीखेड़ा थाना तराना से देसी शराब 6 पेटी कीमत करीब रूपये 21000 जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में दिनेश फरार है जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान एएसआई चंद्र बहादुर भदौरिया, आरक्षक योगेश, सैनिक भंवरलाल व बहादुर की सराहनीय भूमिका रही।