माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सोने के आभूषण होना बताकर बेचने का प्रयास कर रहे मां बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके पास से मिले आभूषण पीतल के होना सामने आए हैं। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा के जीवाजीगंज क्षेत्र से पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला और पुरुष क्षेत्र में लाखों रुपए सोना बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने थाने के सामने रहने वाले सुनार शिवम सोनी से संपर्क किया। उन्होंने सुनार को झांसे में लेने का प्रयास किया और पहले तो असली सोना दिखाया। उसके बाद उन्होंने तकरीबन डेढ़ किलो वजनी सोने के आभूषण मात्र दो लाख रुपए में बेचने का झांसा दिया। लेकिन सुनार को दोनों के ऊपर शंका हो गई और उसने पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिला का नाम गंगाबाई और बेटा लाला पिता पूरण है, दोनों उत्तरप्रदेश के आगरा के रहने वाले है। दोनों गुरुवार को भोपाल से उज्जैन आये है।
खुदाई में मिला सोना
जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों खुद को मजदूर होना बता रहे है। उनके पास से मिले नकली आभूषण खुदाई में मिलना बता रहे है। दोनों आपस में मां-बेटा होने की बात कह रहे है। फिलहाल पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि कहां खुदाई में मिले थे, वहीं भोपाल और आगरा से दोनों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।