Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

देश के कई राज्यों में 12 जुलाई तक आफत बन सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद मौसम विभाग ने शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 जुलाई और 12 जुलाई को उत्तराखंड में, 10 जुलाई से 12 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल में आज से 11 जुलाई तक भारी बारिश आफत बन सकती है। मानसून के आगे बढ़ने के साथ गुरुवार सुबह पंजाब के कई इलाकों में बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई भागों में लोगों ने हल्की से मध्यम बारिश तथा मुंबई में करीब सप्ताह भर से जारी बारिश के बाद धूप का आनंद उठाया। शिमला के मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान सोलन में 82 मिलीमीटर, डलहौजी में 48, नहान में 40.7 जबकि शिमला में 22 मिमी बरसात हुई। मौसम विभाग केंद्र का अनुमान है कि राज्य में 13 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार:
जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में जोर से बरसेंगे बदरा:
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुदूरवर्ती स्थानों में भारी से काफी भारी बारिश की संभावना जताई है जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी तरह, शुक्रवार और शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में बारिश और आंधी की संभावना है।

%d bloggers like this: