वृद्धा के साथ हुई ठगी करने वाले को तलाश रही पुलिस
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बर्तन साफ करने का लिक्विड बेच रहे शातिर बदमाश ने पीतल का लोटा चमका दिया। वृद्धा ने सोने की चेन और अंगूठी भी चमकाने के लिए उसे थमा दी। बदमाश चकमा देकर भाग निकला। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश और उसके साथी की तलाश शुरू की है।
माधव नगर थाने के एएसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि गणेश नगर स्थित हरदेनिया कांप्लेक्स के बाहर एक युवक बर्तन चमकाने का लिक्विड 20 रुपए लीटर में बेच रहा था। इस दौरान उसने घर में अकेली वृद्ध महिला को देख बर्तन चमकाने का झांसा दिया। वृद्धा उसकी बातों में आ गई और पीतल का लोटा साफ करने को दिया। युवक ने लिक्विड से लोटे को चमका दिया। यह देख वृद्धा ने आभूषण चमकाने की बात कही तो युवक ने कहा कि लिक्विड से आभूषण भी साफ हो जाते हैं। वृद्धा ने अपनी सोने की अंगूठी और चैन उसे थमा दी। युवक शातिर बदमाश था उसने कहा कि एक कटोरी में पानी भर कर लाओ। वृद्धा कटोरी में पानी लेकर आई शातिर युवक ने चतुराई से लिक्विड केमिकल डाला और कटोरी के पानी को गर्म करने की बात कही। वृद्धा लिक्विड से भरी कटोरी गर्म करने के लिए रसोई घर में पहुंची। शातिर बदमाश युवक कुछ ही दूरी पर खड़े बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। वृद्धा कटोरी में का पानी गर्म कर बाहर आई तो उसे कोई दिखाई नहीं दिया। उसने कटोरी का पानी खाली कर देखा तो चेन और अंगूठी गायब थी। घटनाक्रम के बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखें जिसमें बदमाश बाइक सवार साथी के साथ भागता हुआ दिखाई दिया है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है। गौरतलब हो कि पूर्व में भी इस तरह बर्तन चमकाने के नाम पर कई बदमाश आभूषण ठग कर भाग चुके हैं जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बावजूद इसके वृद्ध लोग इनके झांसे में आसानी से फस रहे हैं।