माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पति की तलाश की जा रही है। पत्नी ने मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा का आरोप भी लगाया है। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि नामदारपुरा में रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया था कि पति वसीम द्वारा उसकी मर्जी के खिलाफ गलत काम कर रहा है। 3 वर्ष पूर्व दोनों का विवाह हुआ था। वसीम ने पूर्व में भी एक विवाह कर रखा है। शिकायती आवेदन पर मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पत्नी ने मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए थे जो जांच के दौरान सही पाए गए हैं। पुलिस ने पति की तलाश में नामदारपुरा पहुंचकर दबिश दी लेकिन वह भाग निकला था जिसकी तलाश की जा रही है।