माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात युवक को रास्ते में रोक 3 भाइयों ने चाकू मार दिया। लहूलुहान हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया मामले में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर 1 को हिरासत में लिया गया है।
माधव नगर थाने के एसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि मक्सी रोड राजीव गांधी नगर में रहने वाला मोहित पिता अजय तिवारी 23 वर्ष देर रात घर लौट रहा था। गोपालपुरा चौराहा पर उसे लक्ष्मी नगर में रहने वाले जीतू भदौरिया भवानी और डब्बू ने रोक लिया और जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया। मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि तीनों हमलावर भाई हैं और पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारे हैं। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की और एक को हिरासत में ले लिया। दो हमलावर भाइयों की तलाश में देर रात तक बीट पार्टी उनके दोस्तों और परिजनों के यहां पहुंच कर सुराग जुटाती रही।