उज्जैन । रविवार दोपहर एक युवक की लाश किराये के मकान में पंखे से रस्सी के फं दे पर लटकी मिली। युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहा था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में किराये का मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक रामलाल पिता लालसिंह नावड़े 22 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह मूलरूप से देवास जिले के ग्राम मुआड़ा का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते मौत को गले लगाया है। वह जिस युवती से प्रेम करता था उसकी कुछ दिनों पूर्व सगाई हो चुकी थी। उसे फंदे पर मकान मालिक ने लटका देख पुलिस को सूचना दी थी। मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। एक अन्य मामले में विजयागंज मंडी की रहने वाली 12वीं की छात्रा अर्पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि गांव के शादीशुदा युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।