माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवीन भवन कार्यालय का निर्माण ऋषि नगर में किया गया है । जिसका लोकार्पण आज दोपहर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह करेंगे।
लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, प्रान्त अध्यक्ष योगेंद्र रघुवंशी, प्रान्त मंत्री नीलेश सोलंकी उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए ई लायब्रेरी का निर्माण किया गया है। परिषद् कार्यालय के अंतर्गत लगभग 50 गरीब विद्यार्थियों के लिए आवास की व्यवस्था रहेगी। परिषद् कार्यालय के अंतर्गत विधार्थियों के लिए सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण भी किया गया है ।
परिषद् के अंतर्गत गरीब विधार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था होगी। परिषद् के महानगर मंत्री राघव शर्मा ने बताया कि आज सुबह वास्तुपूजन के साथ सुंदरकांड का आयोजन भी नवीन भवन पर रखा गया था। नवीन भवन को पूरी तरह विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया गया है। कार्यक्रम में पुराने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।