उज्जैन। रंजीत हनुमान क्षेत्र में शिप्रा नदी किनारे अवैध रेत खनन का काम चल रहा था। देर रात प्रशासनिक अधिकारी और खनिज विभाग की टीम ने दबिश मारी। मौके से दो ट्रेक्टर ट्राली और एक डम्पर के साथ जेसीबी जब्त की गई है। रात में ही खनन के उपकरणों को नष्ट करने का काम भी किया गया।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है। मंगलवार रात 10.30 बजे एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम संजीव साहू, खनिज निरीक्षक जयदीप ने नगर निगम अमले, क्षेत्रीय पटवारी एवं पुलिस बल के साथ रंजीत हनुमान क्षेत्र में शिप्रा नदी किनारे पहुंचकर दबिश मारी। यहां कुछ रेत माफियाओं ने नदी में रेत खींचने के लिए पाइप डाल रखे थे और छानने के लिए दूसरे स्थान पर जुगाड़ जमा रखी थी। प्रशासनिक अधिकारियों की दबिश पड़ते ही अवैध खनने करने वाले मौके से भाग निकले। दो लोगों को एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी की टीम ने पकड़ा जिनका कहना था कि वह गारा निकालने के लिए मजदूरी पर आए थे। उन्हें किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दबिश मारने वाली टीम ने दो ट्रैक्टर ट्राली, एक डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है वहीं रेत छानने के लिए बनाए गए जुगाड़ स्थान को तोड़ा गया। इस दौरान एक जेसीबी तथा एक डंपर लेकर खनन करने वाले लोग भाग निकले।
पुलिस अवैध रेत खनने करने वालों की जानकारी जुटा रही है। विदित हो कि पूर्व में भी खनन माफियाओं के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा चुकी है। भैरवगढ़ क्षेत्र में रेत खनन के लिए नदी में चलाए जा रहे जहाज भी जब्त किए गए थे। बावजूद माफियाओं में अब तक प्रशासन का खौफ दिखाई नहीं दिया है। उनके द्वारा लगातार शिप्रा और गंभीर नदी को गड्ढों में तब्दील कर रेत खींचने का काम किया जा रहा है।