माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने इंदौर बायपास मार्ग पर ट्रक चालक को रोका और चाकू से हमला कर रुपए लूट लिए। घायल चालक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था।
ग्राम ढाबला हरदू में रहने वाला दशरथ पिता मांगीलाल प्रजापति चालक है। उसने आंध्र प्रदेश से मंदसौर जाने के लिए ट्रक में बल्लियां भरी थी जो इंदौर होता हुआ उज्जैन की ओर आ रहा था। अलसुबह बायपास मार्ग पर उसके ट्रक को बाइक पर सवार होकर आए पांच से छह बदमाशों ने रोक लिया और रुपयों की मांग करने लगे। चालक दशरथ ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। ट्रक के कांच भी फोड़ दिए गए। चालक ने हिम्मत दिखाई और पैरों में चाकू लगे होने के बाद भी ट्रक की रफ्तार तेज कर खुद की जान बचाई। घटनाक्रम के बाद वह उपचार के लिए खुद ही जिला अस्पताल पहुंच गया था। विदित हो कि इंदौर उज्जैन बायपास मार्ग पर पूर्व में भी बदमाशों द्वारा लूटपाट और बड़े वाहन चालकों के साथ वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन अक्सर देखने में आया है कि बायपास मार्ग पर होने वाली वारदातों के बाद पुलिस घटनास्थल को लेकर उलझन में पड़ जाती है और बदमाश गिरफ्त में नहीं आ पाते हैं। जिसके चलते बदमाशों द्वारा अक्सर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जाता है।