उज्जैन। बीती रात आगर रोड स्थित बीमा चौराहा के समीप एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था जिसकी आज सुबह तक पहचान नहीं हो पाई। चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार मृतक 35 से 40 वर्ष का प्रतीत हो रहा है जिसके बाद से चुनाव का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखी गई है पहचान नहीं होने पर पुलिस अंतिम संस्कार के रूप में लाश को दफना देगी। आशंका है कि मृतक व्यक्ति की मौत का कारण बीमारी और ठंड हो सकती है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा।