उज्जैन। नाबालिक के मिलने की सूचना देने पहुंचे एस आई के साथ बदमाश परिवार की महिलाओं ने अभद्रता की विवाद बढऩे पर नीलगंगा थाने का पुलिस बल एकता नगर पहुंच गया। मामले में अभद्रता और विवाद करने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है। 11 माह से लापता नाबालिग को तलाश कर इंदौर से नीलगंगा पुलिस थाने लेकर आई थी। जिसकी सूचना देने के लिए एसआई सुधीर शर्मा नाबालिक के परिजनों को सूचना देने के लिए एकता नगर पहुंचे थे। जहां पुलिस को देख नाबालिक के घर के समीप रहने वाले एक परिवार ने अचानक एसआई से अभद्रता शुरू कर दी। एसआई ने परिवार को अपने घर जाने के लिए कहा। इस दौरान परिवार के युवक ने अपशब्द कहते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी। एसआई के साथ अभद्रता की जानकारी लगते ही थाने का बल एकता नगर पहुंच गया और विवाद कर रही परिवार की तीन युवतियों और महिलाओं को अपने वाहन में बैठा लिया। झूमा झटकी करने वाला युवक मौके से पुलिस बल देखकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि जिस परिवार ने पुलिस के साथ अभद्रता की है। उस परिवार का एक सदस्य थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रह चुका है। पुलिस ने रात में ही उक्त परिवार के चार से पांच सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मौके से भागे युवक की तलाश की जा रही है।