उज्जैन। घर लौट रहे पिता पुत्र रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। आयशर से हुई भिड़ंत के बाद पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुत्र के घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने आयशर जप्त कर ली है।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम गुनाई मार्ग पर बीती देर शाम एक्टिवा और आयशर क्रमांक एमपी 13 जीए 9041 की भिड़ंत हो गई। एक्टिवा पर सवार युवक और वृद्ध रिवर्स हो रही आयशर में पीछे से टकरा गए। दोनों के गिरते ही आयशर एक्टिवा पर चढ़ गई। दुर्घटना में वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि मृतक और घायल पिता-पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता 70 वर्ष और घायल शुजल गुप्ता निवासी तिरुपति एवेन्यू मक्सी रोड है। गुप्ता परिवार मसाले का व्यवसाय करता है। दोनों पिता-पुत्र ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय संबंधी कार्य के लिए गए थे। जहांं से लौटते समय दुर्घटना हुई है। पुलिस ने तत्काल ही घायल सुजल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। मामलेे की जानकारी लगते परिजन घटनास्थल पहुंच गए थे। मामले में आयशर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक ओम प्रकाश गुप्ता का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए बॉडी परिजनों को सौंपी गई है।
चामला नदी में डूबा युवक
बडऩगर थाना क्षेत्र के चामला नदी स्थित अंतरघाट पर नरेंद्र उर्फ सचिन पिता रघुनाथ सिंह राजावत 25 वर्ष डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने नदी से नरेंद्र का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच शुरू की गई है। परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।