उज्जैन। काफी समय पहले बंद हो चुकी शराब दुकान से अवैध शराब का कारोबार होने पर एसडीएम ने दबिश देकर दुकान पर सील लगा दी थी। लेकिन शराब कारोबारियों ने कुछ दिनों बाद ही सरकारी सील तोड़कर दोबारा से अवैध शराब का कारोबार शुरू कर दिया। ग्राम कालूहेड़ा में बंद हो चुकी देशी शराब दुकान से अवैध शराब बेचे जाने की जानकारी सामने आने के बाद एसडीएम गोविंद दुबे के निर्देश पर अपर तहसीलदार लोकेश चौहान ने अपनी टीम में शामिल पवन राठौड़, शैलेन्द्र राजपूत और कमलेश के साथ पहुंचकर दबिश दी और 170 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किये। मामला आबकारी टीम के सुपुर्द किया गया है। 3 माह पूर्व उक्त बंद दुकान से अवैध शराब का कारोबार होना सामने आने के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर मजिस्ट्रेट सील लगाकर पूर्ण तरीके से बंद कर दिया था। लेकिन अवैध शराब करोबारियों ने मजिस्ट्रेट सील को तोड़कर दोबारा से अवैध रूप से शराब बेचने का करोबार शुरु कर दिया था।