माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
ग्रामीण क्षेत्र में मधुमक्खियों की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई गई है कि ब्लड फ्लू के चलते मौत हो रही है। अब तक फ्लू से कौओं की मौत होना सामने आ रहा था।
घट्टिया तहसील के गांव मीण में केसर सिंह आंजना के खेत में नीम के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ ह।ै पिछले 15 दिनों से लगातार छत्ते से मधुमक्खियां मर कर नीचे गिर रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में ब्लड फ्लू की आशंका का डर नजर आने लगा है। अब तक ब्लड फ्लू से कौओं की मौत होना सामने आ रहा था। जांच के दौरान कौवो में ब्लड फ्लू की पुष्टि भी हो चुकी थी। लेकिन अब मधुमक्खियों की मौत से गांव मीण में नया मामला सामने आया है। मधुमक्खियों की मौत के साथ ही आज सुबह शिप्रा नदी किनारे चक्रतीर्थ के समीप भी 5 कौवो की मौत होने की खबर सामने आई है।