माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। दुकान पर पाऊच उधार लेने पहुंचे युवक ने तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि नलियाबाखल में शाहनवाज उर्फ शानू पिता कादिर ज्ञान सरोवर स्कूल के सामने दुकान संचालित करता है। जहां क्षेत्र का ही युवक उधारी में पाऊच लेने पहुंचा था। उधार देने से मना करने पर युवक ने शाहनवाज के साथ विवाद शुरू कर दिया और दुकान में घुसकर कांच की बर्नियां फोड़ दी और अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनाक्रम के बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आरोपी युवक दुकानदार को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।