उज्जैन। राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने और बाइक चुराने वाली गैंग पुलिस की हिरासत में आई है जिनकी निशानदेही पर मोबाइल और बाइक बरामद किये गए हैं। पुलिस दोपहर बाद मामले का खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि माधवनगर थाना पुलिस ने चिमनगंज थाना क्षेत्र के चार से पांच बदमाशों को हिरासत में लिया है जो शहर में मोबाइल झपटने के साथ बाइक चुराने की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिनसे पूछताछ जारी है। दोपहर बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा करेगी। ज्ञात हो कि बीती शाम फ्रीगंज ब्रिज के समीप डॉ. भोरास्कर क्लीनिक के सामने पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे युवक रोहित पिता मुकेश जाटवा निवासी ढाबला रहवारी से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया था। उसके बाद पुलिस की टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलर्ट हो गई थी। 15 जनवरी को भी एक युवक के साथ मोबाइल झपटने की वारदात हुई थी। बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल झपटा था। युवक ने दोनों बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया था। लेकिन बदमाश भाग निकले थे।