उज्जैन। आज सुबह युवक के नींद से नहीं जागने पर परिजन उसे जगाने पहुंचे। अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर तक नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे पर लटका मिला। युवक ने कल शाम को ही नए कपड़े खरीदे थे और बाइक के साथ स्टेटस पर फोटो भी अपलोड किया था।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि कंचन विहार में रहने वाला अंकित पिता कैलाश यादव 25 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने उसके नहीं जागने पर दरवाजा खटखटाया था। काफी देर जब दरवाजा नहीं खुला तो भाई जितेन्द्र ने परिजनों की मदद से दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से उतारा। बताया जा रहा है कि अंकित फायनेंस कंपनी में काम करता था और शाम को ही नए कपड़े खरीदकर लाया था जिसे पहनने के बाद उसने रात 10 बजे तक का समय दोस्तों के साथ गुजारा। उसने बाइक के साथ अपना फोटो भी व्हाट्स एप स्टेटस पर अपलोड किया था। फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है कि अंकित ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।