पुलिस सामुदायिक भवन में हुआ शुभारंभ
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पुलिस सामुदायिक भवन में आज 32वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने किया। अब तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था जिसे एक माह का कर दिया गया है। इसमें पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के संबंधित अपराधों की रोकथाम के अभियान सम्मान को भी शामिल किया गया है।

जनवरी माह में पुलिस द्वारा यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करती है। इस बार सड़क सुरक्षा को 30 दिनों का करते हुए सड़क सुरक्षा माह किया गया है। कहा जा रहा है कि एक सप्ताह के लिए मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए समयावधि कम पड़ जाती थी। जिसके चलते इसे अब पूरे माह मनाया जाएगा। पुलिस सामुदायिक भवन में एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, एएसपी अमरेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत करते हुए मैजिक और ऑटो चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पूरे माह चलाए जाने वाले इस अभियान में 11 जनवरी को शुुरू किए गए महिला अपराधों की रोकथाम के अभियान सम्मान को भी शामिल कर दिया गया।

26 जनवरी तक चलने वाले अभियान सम्मान को लेकर एसपी ने मैजिक और ऑटो चालकों को समझाइश दी कि अगर वाहन चलाते समय कोई भी महिला परेशान और दुखी दिखे तो उसे संबंधित थाने तक पहुंचाकर असली हीरो का कर्तव्य निभाएं। महिलाओं का सम्मान ही सर्वोपरि है। आज से शुरू किए गए सड़क सुरक्षा माह में पुलिस और यातायात विभाग अब लगातार वाहन चालकों को नियमों का पालन कराए जाने के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहीं वाहन चलाते समय हेलमेट की उपयोगिता को बताएंगे। स्कूल, कॉलेजों में भी नियमों की समझाइश विद्यार्थियों को दी जाएगी।