युवक का गला काटकर लूटे थे 50 हजार
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
भैंस का सौदा करने के बाद युवक को दूसरे गांव ले जाकर गला काट 50 हजार रुपये लूटने वाले हमलावर का फुटेज सामने आया है, लेकिन उसका स्पष्ट चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। घायल भी हमलावर को नहीं पहचानता है। पुलिस हमलावर की पहचान के लिये ग्रामीणों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
माकडोन थाने के एएसआई चंद्रबहादूरसिंह भदौरिया ने बताया कि 18 जनवरी की शाम रुपाखेड़ी कढ़ाई फंटे पर एक युवक का गला काटकर चाकू से हमला किया गया था। घायल संतोष भाट निवासी जयसिंहपुरा का रहने वाला था। जिसने बताया था कि उस पर हमला करने वाले ने 50 हजार रुपये लूटे है। घटनाक्रम के बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई और ग्राम घौंसला से रुपाखेड़ी के बीच पेट्रोल पम्पों और कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें सामने आया कि संतोष हमलावर की बाइक पर बैठकर जा रहा है, लेकिन बाइक चला रहे हमलावर का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। उसकी बाइक का नम्बर भी कैमरे में नहीं आ पाया है। अस्पष्ट फुटेज के आधार पर हमला की तलाश जारी है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों से जानकारी जुटाई जा रही है। घायल के पिता और परिजनों के बयान दर्ज किये गये है। घायल हमला करने वाले को पहचानता भी नहीं है, बावजूद घौंसला हाट से भैंस देखने के लिये रुपाखेड़ी जाने के लिये हमलावर की बाइक पर सवार हो गया था। घायल के पास शराब की बोतल भी मिली थी। जिससे लूट के मामले पर संदेह बना हुआ है। पुलिस किसी से आपासी विवाद या पुरानी रंजीश के मामले में भी जांच कर रही है।