उज्जैन। माधवनगर पुलिस ने हिरण का शिकार कर मांस दंत चिकित्सक को उपलब्ध कराने के मामले में दो लोगों को रिमांड पर लिया था। आज रिमांड खत्म होने पर दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा वहीं माधवनगर थाना पुलिस की रिमांड पर मोबाइल झपटने और बाइक चुराने वाले बदमाश भी थे। जिनसे पूछताछ में अन्य वारदातों का पता नहीं चल पाया। आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें भी न्यायालय में पेश किया जाएगा।