उज्जैन। विवाहिता प्रेमिका को लेकर भागने वाले युवक के साथ इंदौर रोड पर विवाहिता के पति और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की थी। हाथ-पैर तोडऩे के बाद उसे घायल अवस्था में फेंककर चले गए थे। देर रात पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू की है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बडऩगर विक्रम मार्ग पर रहने वाला रणदीपसिंह उर्फ गोल्डी पांच दिन पूर्व विवाहित प्रेमिका को लेकर भाग गया था जो शुक्रवार को बदनावर के पार्षद के कहने पर मामले को निपटाने के लिए प्रेमिका के साथ कार में सवार होकर एसपी कार्यालय की ओर आ रहा था। इंदौर रोड पंथपिपलई के समीप विवाहिता के पति और उसके रिश्तेदारों ने कार को ओवरटेक कर रोका। रणदीपसिंह के साथ मारपीट कर हाथ-पैर तोड दिए और उसे रास्ते में फेंककर विवाहिता और उसके बच्चे को लेकर भाग निकले। मामले में पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर प्रकरण दर्ज किया।