उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में नए मीटर लगाए जाने का काम किया जा रहा है। आज सुबह कर्मचारी वीर नगर मीटर लगाने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्हें उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा कर्मचारी मीटर लगाने पर अड़े हुए थे। उपभोक्ता मीटर लगवाने को तैयार नहीं थे। रहवासियों का कहना था कि नए मीटर में खराबी आने या जलने पर उन्हें 12 हजार रुपए चुकाना होंगे। जबकि वर्तमान में नया मीटर लगवाने पर 1600 रुपए ही लग रहे हैं। नए मीटर लगाकर कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है।