माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
गिट्टी खदान पर लगी थ्रेशर मशीन का पट्टा काट कर चुराने वाले दो बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नरवर थाने के एसआई गणपत सिंह मुजाल्दे ने बताया कि देवास रोड स्थित नॉलेज सिटी परिसर के समीप डाबरी के पास गिट्टी खदान पर राहुल पिता बाबूलाल मालवीय निवासी ग्राम सुनवानिया की थ्रेसर मशीन लगी हुई है। बीती शाम जब वह खदान पर पहुंचा तो उसने मशीन का पट्टा काट कर बाइक पर ले जाने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया। थ्रेसर मशीन के पट्टे की कीमत 10 हजार रुपए है। रंगे हाथ पकड़ाए दोनों बदमाशों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है जिनके नाम प्रभु पिता भवर और कैलाश पिता अंबाराम बागरी निवासी अर्जुन नगर देवास होना सामने आए हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बीड़ी और पाउच के बंडल चोरी
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगर रोड स्थित भारत पेट्रोलियम के पास सुंदर लाल पिता नानुराम राठौर निवासी ग्यारसी नगर पिपली नाका ठेला लगाकर बीड़ी और पाउच के बंडल बेचता है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके ठेले से बीड़ी और पाउच के बंडल चोरी कर लिए गए। सुंदरलाल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
आज महाडिक को पेश करेगी पुलिस
उज्जैन। कानीपुरा मार्ग पर बिना अनुमति कालोनी काटने के मामले में गिरफ्तार किये गए मनीष महाडिक को आज दोपहर चिमनगंज थाना पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। मनीष ने पूछताछ में पिता द्वारा कालोनी काटने और बेचने की बात कही है।