माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महिदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। कच्ची शराब मामले से जुड़े अन्य की तलाश की जा रही है।
महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम आमड़ी में लक्ष्मणसिंह के खेत के समीप से गुजर रहे नाले के पास कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। मौके से कुछ लोग भाग निकले। लक्ष्मणसिंह को हिरासत में लिया गया है। मौके से 110 लीटर कच्ची शराब के साथ 700 किलोग्राम सड़ागला महुआ बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 19 हजार रुपए सामने आई है। लक्ष्मणसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके से भागे अन्य लोगों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में जहरीली शराब कांड के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। प्रतिदिन पुलिस अवैध देशी शराब के साथ कच्ची शराब पकड़ी जा रही है। भाटपचलाना थाना क्षेत्र में भी प्रतिदिन अवैध शराब से जुड़े लोगों की धरपकड़ जारी है। अवैध शराब से जुड़े लोग अलग अलग भाव में शराब बेचने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते हर क्षेत्र से पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत अलग अलग होना भी सामने आ रही है।