घायल हिरण को पहुंचाया पशु चिकित्सालय
शाजापुर। सडक़ पर अठकलियां कर रहा हिरण अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया, जिसे डायल 100 स्टॉफ द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे डायल 100 को सूचना मिली कि ग्राम चौंसला ठुकराना के बीच जंगल में हिरण घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड आरक्षक 435 विष्णु चौहान, पायलेट संजीव सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और हिरण को उपचार के लिए शाजापुर पशु चिकित्सालय पहुंचाया। पशु चिकित्सक एमके सिंघल ने बताया कि हिरण संभवत: किसी वाहन से टकरा कर घायल हो गया, जिसे उपचार के बाद वन विभाग की टीम के सुपूर्द किया गया।