माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बदमाशो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सूचना मिलने पर पुलिस ने मक्सी रोड पर बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया लेकिन पकडऩे के लिए जाल बिछा चुकी पुलिस की गिरफ्त में बदमाश आ गया। जिसके पास चाकू और चोरी किए मोबाइल बरामद हुए हैं। बदमाश पर 2000 का इनाम भी घोषित था।
पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मक्सी रोड माधोपुरा मोड़ पर चाकू के साथ बदमाश के घूमने की सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम को घेराबंदी के लिये रवाना किया गया। बदमाश पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। जिसे टीम ने दबोच लिया। उसके पास से चाकू के साथ 7 मोबाइल बरामद हुए। उसे पूछताछ के लिये थाने लाया गया। बदमाश ने अपना नाम दिलेर पिता दिनेश पारदी निवासी वर्माजी का कुआं मक्सीरोड का रहने वाला बताया है। पूर्व में उसके खिलाफ चिमनगंज थाने में धारा 452, 380 का पिछले साल मामला दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार का इनाम घोषित है। फिलहाल आम्र्स एक्ट और चोरी के मोबाइल बरामद होने का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इनामी बदमाश चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में था। उसके पास से बरामद मोबाइल कहा से चुराए गये है, उसकी जानकारी जुटाने के लिये सायबर सेल की मदद ली जा रही है। कुछ मोबाइल उसे साथियों ने चोरी कर दिये थे। जिनके संबंध में पूछताछ जारी है।
80 हजार कीमत के होना सामने आए मोबाइल
पुलिस के अनुसार इनामी बदमाश के पास से मिले मोबाईल 1 लाख कीमत के है। जिसमें 2 सेमसंग कम्पनी के, 2 ओपो, 1 रियलमी नारजो, 1 टेकनो केनोन और 1 विवो यू-10 शामिल है। सेमसंग मोबाईल की कीमत 32 हजार के लगभग है। ओपो 32 हजार कीमत, रियलमी 16 हजार, विवो और टेकनो की कीमत 19 हजार के लगभग है। सभी के ईएमआई नम्बर से उनके मालिको का पता लगाया जा रहा है। बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में एसआई राखी गुर्जर, आरक्षक भानूप्रतापसिंह, नीरज पटेल, संजय बिजापरी, धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ, विरेन्द्रसिंह और कुंदन की भूमिका रही है