माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
हमारा ब्रह्माण्ड रहस्य से भरा हुआ है। ना जाने कितने ग्रह, तारे, उल्कापिंड और क्षुद्रग्रह है। कई ग्रह ऐसे हैंं जो हमारे आकाशगंगा में है, जिन्हें हम उन्हें देख नहीं पाते। जिन्हें देखने के लिए हमें किसी दूरबिन की सहायता लेनी पड़ती है। लेकिन इस सप्ताह आपको सौर मंडल के सबसे छोटे ग्रह बुध को देखने के लिए कोई परेशानी होगी। आमजन 26 जनवरी को बिना किसी टेलिस्कोप खुली आंखों से साफ तौर बुध ग्रह को देख सकेंगे। इस साल बुध को कई बार खुली आंखों से देख सकेंगे। 5, 9 और 10 मार्च को सूर्य उगने से पहले दक्षिण पूर्वी आकाश तरफ,13 से 29 मई सूरज ढलने के बाद और 4 दिसंबर को सिर्फ अंटार्कटिका में दिखाई देगाबुध ग्रह सूर्य से सबसे पास होता है। जब पृथ्वी पर दिन होता है तब ये आसमान में होता है, लेकिन सूरज की रोशनी के आगे दिखाई नहीं देता है। वहीं सूरज 88 दिन में एक चक्कर पूरा करता है। बुध ग्रह तब दिखता जब सूरज अपनी कक्षा से दूर होता है। इस साल 26 जनवरी की रात तक यही होने वाला है। इस दौरान बुध सूरज से दूर होगा और आसानी से दिखाई देगा।