शाजापुर। जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जलोदा के ग्राम सकतखेड़ी में 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र का शुभारंभ इंजीनियर भरतकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच श्रीमती रेखाबाई विश्वकर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मेहरबान सिंह विश्वकर्मा, पंच लाखनसिंह राजपूत, देवीसिंह राजपूत, सचिव भंवरलाल मेवाड़ा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोजगार सहायक महेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा सौराष्ट्रीय, गोपालसिंह, लोकेन्द्रसिंह एवं एलकारसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।