उज्जैन। बाइक पर सवार युवक को बीती रात ट्रक ने कुचल दिया दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक अपनी बहन से मिलने गया था जहां से घर लौट रहा था। पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है चालक की तलाश जारी है।
इंगोरिया थाने के एएसआई भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात जहांगीरपुर मार्ग पर नागदा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था। दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। जानकारी लगने पर पुलिस दुर्घटना स्थल पहुंची। इस बीच युवक का भाई मौके पर पहुंच गया था जो उसके पीछे ही बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जानकारी जुटाने पर मृतक का नाम माणकचंद पिता अंबाराम 36 वर्ष निवासी ग्राम बैंसला खुर्द होना सामने आया। परिजनों ने बताया कि माणक अपनी बहन से मिलने सांवेर गया था जहां से लौटकर घर आ रहा था। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला था जिसमें कॉटन भरा हुआ ह