गोदाम भी किया गया जमींदोज, अगस्त माह में पकड़ा था 440 क्विंटल चावल
उज्जैन। गुंडे बदमाश और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज सुबह पुलिस और नगर निगम की टीम ने राशन माफिया के मकान को जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। माफिया के गोदाम पर भी कार्रवाई की गई है। राशन माफिया के गोदाम से 440 क्विंटल सरकारी चावल अगस्त माह में पकड़ा गया था। उसके बाद से माफिया फरार चल रहा है।
एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में सुबह मनोज जैन के मकान को तोडऩे की कार्रवाई की गई है। दोपहर में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी गोदाम को भी जमींदोज किया जाएगा। मनोज जैन के गोदाम पर अगस्त माह में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर 440 क्विंटल शासकीय चावल बरामद किया था। खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद से ही राशन माफिया फरार चल रहा है। उसके द्वारा शासकीय चावल की काफी समय से हेराफेरी की जा रही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके चलते नए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आज सुबह मकान और गोदाम को तोडऩे की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम और पुलिस की टीम मौजूद थी। शासकीय चावल पकडऩे के बाद से ही मनोज और उसका परिवार फरार है। आज सुबह प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में मकान का सामान बाहर निकाल कर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं पहुंचा था।