माटी की महिमा न्यूज़/ बडऩगर। 24 दिसंबर 2020 को नवधा एग्रो फैक्ट्री उज्जैन रोड बडऩगर में चौकीदार को बंधक बनाकर फैक्ट्री में रखें कृषि संयंत्र, निर्माण संबंधी माल, सोयाबीन के कट्टे को किसी वाहन में भरकर डकैती की की वारदात हुई थी। पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसने लूट का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक उज्जैन से प्राप्त आदेशों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बडऩगर अरविंद सिंह के निर्देशन में व उनके द्वारा गठित दल, साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियों व लूटे गए माल की तलाश प्रारंभ की गई थी। दौरान विवेचना के मुखबिर की सूचना वह साइबर सेल की मदद से ग्राम रसूलपुर जिला देवास निवासी शाहिद उर्फ काला पिता शकील खान एवं राजा पिता मकसूद खान को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया माल खरीदने वाले मो.हनीफ पिता अल्लाह बंदा निवासी ग्राम अरेंडिया देवास रोड इंदौर व कमरुद्दीन पिता अल्लाह बंदा निवासी मालवीय नगर इंदौर को गिरफ्तार कर डकैती में लूटा गया माल बोल्ट, सोयाबीन के कट्टे, थ्रेसर की पुली, गैस टंकी, कटर, घटना में उपयोग की गई आइशर गाड़ी आदि जप्त किए। आरोपितों ने पूर्व में भी माह फरवरी 2020 में नवधा एग्रो फैक्ट्री में चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया है। घटना के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इनकी रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी बडऩगर सतनाम सिंह, उनि सुरेंद्र सिंह गरवाल, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह पाटीदार, प्र.आ दिनेश निनामा, शैतान सिंह, भूरिया मोहरे,आर. महेश मौर्य, हरीश चौहान, मुकेश नागर गिरधारी कनेल, विजय जाट, सै.बने सिंह, राजेश तथा साइबर सेल प्रभारी उनि विक्रम सिंह व उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।