Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

मंदसौर से इंदौर लौट रहा ट्रक पलटा एक की मौत

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कैटरिंग के सामान और मजदूरों से भरा ट्रक शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में एक की मौत हो गई 10 घायल हो गए। ट्रक का चालक मौके से भाग निकला था। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेल के समीप ग्राम पलसोड़ा और माकड़ोन के बीच मंदसौर से इंदौर जा रहा ट्रक सामने से आई वेन को बचाने का प्रयास करते समय अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे उतरते ही पलटी खा गया। ट्रक में कैटरिंग का सामान भरा हुआ था जिसे मजदूर इंदौर लेकर जा रहे थे। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। एक मजदूर संजय पिता सुखलाल 30 वर्ष निवासी भाग्यपुर धार की मौत हो चुकी थी। ट्रक का चालक भाग निकला था। 10 अन्य मजदूर घायल हुए थे। अधिक चोट लगने पर लखन, देवा, नरेश, देवेंद्र, जुवान और सुरेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो से तीन मजदूरों को मामूली चोट लगी थी जिन्हें समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। दुर्घटना में मृतक संजय का जिला अस्पताल में पुलिस चौकी द्वारा आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी लगने पर घायल और मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: