कांगे्रस ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर किया नमन
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज 2 मिनट का मौन सायरन बजते ही धारण किया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता के साथ शहीदों को याद कर नमन किया गया।

30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसे शहीद दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आज महात्मा गांधी की 73 पुण्यतिथि पर शहर में 11 बजे सायरन बजाया गया। जिसकी आवाज सुनकर 2 मिनट का मौन धारण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को भी नमन किया गया। महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थित परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने मौन कार्यक्रम की कमान संभाली और राष्ट्रपिता के साथ शहीदों को नमन किया। वहीं बृहस्पति भवन में संभागायुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी आदि अधिकारियों ने शहीद दिवस पर नमन किया। इसी प्रकार कांग्रेस नेताओं ने क्षीरसागर स्थित गांधी बालोद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी अहिंसावादी नीति और शहादत को नमन करते हुए मौन धारण किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, पूर्व विधायक डॉ.बटुकशंकर जोशी, पूर्व पार्षद अनंतनारायण मीणा, कैलाश बिसेन, रवि राय, जितेन्द्र तिलकर, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, अरुण रोचवानी, बबलू खींची, राजेश शर्मा, अंजू जाटवा, आजाद यादव, भरतशंकर जोशी, मुकेश भाटी, ललित लुल्ला, माया राजेश त्रिवेदी, सपना सांखला आदि उपस्थित थे।