थांदला – नगर परिषद द्वारा अवैघ रूप से नाले के उपर निर्माण की जा रही दुकानो का मामला न्यायालय मे विचाराधीन होने के बाद भी नगर परिषद द्वारा उक्त दुकानो की नीलामी प्रक्रिया की जा रही है लेकिन उक्त नीलामी प्रक्रिया भी विवादो मे घिर गई है परिषद द्वारा नाले के उपर महिला बाल विकास विभाग कार्यालय के समीप 21 दुकानो का निर्माण किया गया किन्तु नीलामी केवल 15 दुकानो की ही की जा रही है वही नीलामी प्रक्रिया मे परिषद द्वारा आरक्षण नियमो को भी धता बताते हुवे अजा वर्ग का आरक्षण ही नही किया गया है। जिसे लेकर अनुसूचित जाति मेघवाल समाज के प्रदेष महामंत्री जितेन्द्र धामन के नेतृत्व मे समाजजनो द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि नगर परिषद द्वारा षासन के आरक्षण नियमो को नजरअंदाज कर अजा वर्ग के हितो की उपेक्षा की जा रही है नीलामी प्रक्रिया मे अजा वर्ग के लिये 1 भी दुकान आरक्षित नही रखी गई है जिस वजह से समाज मे रोष व्याप्त है। नगर परिषद उक्त नीलामी प्रक्रिया मे संषोधन करे या नीलामी प्रक्रिया को पुःन आरक्षण नियमो के तहत जारी करे अन्यथा अजा वर्ग अपने हितो की रक्षा के लिये नगर परिषद के खिलाफ सडको पर उतरेगा। नीलामी प्रक्रिया मे आरक्षण नियमो की अनदेखी पर सीएमओ अषोक चौहान ने पल्ला झाडते हुवे राजस्व प्रभारी प्रेमसिंह चारेल का जबावदार ठहरा दिया। इस अवसर पर दीपक सिसौदिया धीरज वाघेला राजेष डाबी महेष सिसौदिया मुकेष गेहलोत सोहन गरवाल आदि कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।