चकलोन के साथ पकड़ाए चार लोगों का आज खत्म होगा रिमांड
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
वन्य जीवों की तस्करी के मामले में पुलिस ने शेर की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था जिनसे पूछताछ में खाल खरीदने वाले सारंगपुर के सौदागर को पकड़ा गया है। जिसके पास से शेर के दो दांत बरामद हुए हैं।
चिमनगंज थाना पुलिस ने 22 जनवरी को कानीपुरा मार्ग से शब्बीर शाह और राजेश को शेर की खाल के साथ हिरासत में लिया था। वन्य जीवों का संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर 23 जनवरी को खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों का रिमांड लिया था। इस दौरान सामने आया था कि खाल का सौदा करने के लिए सारंगपुर से तौसीफ आया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर उसे भी गिरफ्तार किया जिसके पास से शेर के दो दांत बरामद किए गए हैं। शनिवार दोपहर तौसीफ को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया। वहीं तस्कर शब्बीर शाह और राजेश को रिमांड अवधि खत्म होने से पहले ही न्यायालय में पेश कर शनिवार शाम जेल भेज दिया गया।
चकलोन तस्करों को आज पेश करेगी पुलिस
दो दिन पूर्व आगर रोड कार्मल कान्वेंट स्कूल के समीप से पुलिस ने चार फीट लंबे और ढाई किलो वजनी चकलोन के साथ मनोज जैन, किशोर रावल, राधेश्याम और कैलाश सुतार को गिरफ्तार किया था। उनका एक साथी दीपक मौके से भाग निकला था। हिरासत में आए चारों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। आज रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी। फरार दीपक का सुराग नहीं लग पाया है। चिमनगंज थाने के एसआई यादवेन्द्र परिहार के अनुसार चकलोन को वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। संभावना है कि दीपक के हिरासत में आने के बाद वन्य जीवों की तस्करी के कुछ और मामले सामने आ सकते हैं।