माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
अपराधों, वारदातों, दुर्घटनाओं और धोखाधड़ी के मामलों में जब्त किए गए दोपहिया और चौपहिया वाहनों की नानाखेड़ा थाने में कतार लग चुकी है। थाना परिसर छोटा होने पर सड़कों पर वाहन रखना पड़ रहे हैं। ऐसे ही हालात शहर के अन्य थानों के भी बने हुए हैं। जब्त वाहनों की वजह से थाने भंगार की दुकान नजर आने लगे हैं। पूर्व में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को शुरू किया गया था। लेकिन कोरोना काल और वर्ष के अंतिम माह में प्रकरणों का निकाल करने में व्यस्त हुई पुलिस के चलते नीलामी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। कई वर्षों से नीलामी प्रक्रिया की कवायद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।