माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर में इन दिनों एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर के सभी खंभों पर एलईडी लाइट लगाई जा रही है जिससे रोशनी तो बढ़ेगी ही साथ ही विद्युत की भी खपत कम होगी। कंपनी द्वारा वार्ड 28 अंतर्गत शिकारी गली सरदारपुरा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा था लेकिन बीजेपी के पूर्व पार्षद द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया। जब क्षेत्र की पूर्व पार्षद रेखा गहलोत को इसकी जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंची एवं संबंधित कंपनी के अधिकारी से बात कर उन्हें मौके पर बुलाया। अधिकारियों द्वारा बात को सुनकर पुन: एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। चर्चा में सुरेश गहलोत ने बताया कि पिछले 2 दिनों से वार्ड 28 में एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है लेकिन सूचना मिली थी कि बीजेपी के पूर्व पार्षद द्वारा यहां आकर काम रुकवा दिया गया है। अधिकारी से बात कर काम पुन: चालू कराया है।