शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर दो लोगों ने लगाई चपत
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शेयर बाजार में अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर दो लोगों ने महिला अतिथि शिक्षक को 50 लाख की चपत लगा दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि अलकनंदा नगर में रहने वाली विनीता चौहान वर्तमान में देवास रोड स्थित आरके होम में निवास कर रही है और अतिथि शिक्षक है। वर्ष 2019 में उसकी पहचान पंकज पिता खूबचंदानी निवासी लवकुश आवास सुखलिया इंदौर और महेंद्र पिता हरि गिरि गोस्वामी निवासी टोकसर सनावद से हुई थी। दोनों ने विनीता को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया और 1 साल में 50 लाख लेकर घाटा होना बता दिया। दोनों पैसे लौटाने में भी आनाकानी करने लगे। कई दिन परेशान होने के बाद विनीता ने मामले की शिकायत थाने पर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में पंकज और महेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए इंदौर और सनावद टीम भेजी जाएगी।
नौकरी मुनाफा और लालच में ठगा रहे लोग
पिछले कुछ सालों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लोग कुछ शातिर बदमाशों की बातों में उलझ कर नौकरी मुनाफा और कुछ सालों में ही राशि डबल होने के लालच में फंसकर अपनी जमा पूंजी गवा रहे हैं। पुलिस कई शातिर बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर चुकी है। अधिकांश ठगी और धोखाधड़ी की वारदातें चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई है।
नौकरी के नाम पर भी धोखाधड़ी के काफी मामले सामने आ चुके हैं। समाचार पत्र और न्यूज़ चैनलों पर खबरें प्रकाशित होने के बाद भी लोग बदमाशों की बातों में फंस रहे हैं। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए कई मामलों में चिटफंड कंपनियों की संपत्ति राजसात करने के आदेश न्यायालय से प्राप्त किए हैं लेकिन ठगी की राशि इतनी अधिक होती है कि लोगों को नुकसान ही हाथ लग रहा है।