दंतेवाड़ा। सीएम भूपेश बघेल की सभा में शामिल होने आ रही दो ट्रकों के भिड़ंत में दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। उनका उपचार किरंदुल अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के स्वजनों को बतौर मुआवजा राशि दो-दो लाख देने की घोषणा की गई है। दंतेवाड़ा में सीएम की आमसभा में शामिल होने कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हड़मामुंडा के ग्रामीण ट्रकों में सवार होकर दंतेवाड़ा आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे नकुलनार थाना के पास एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान ग्रामीणों को लेकर तेज रफ्तार दूसरी ट्रक पहुंची और टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक में सवार एक ग्रामीण जोगा पुत्र चमरू की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों ट्रकों में सवार अन्य ग्रामीण घायल हुए। इनमें से एक दर्जन से अधिक को गंभीर चोंटे आई है। इन्हीं में एक की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से खड़ी वाहन सड़क से उतर कर एक मकान में घुस गई।