उज्जैन। अवैध शराब परिवहन में पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में माफियाओं के जब्त किए गए 28 वाहन राजसात किए जाने के आदेश एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जारी किए हैं। वाहनों में 3 बोलेरो, 3 मारुति कार, एक क्वालिस और 21 दोपहिया वाहन शामिल हैं। जारी आदेश में जब्त की गई 20 लाख से अधिक की शराब का नष्टीकरण भी होगा। जब्त वाहनों की कीमत 35 लाख रुपए है। सोमवार को 32 मामलों का निराकरण करने के बाद आदेश दिए गए हैं। मामले में 32 लोग गिरफ्तार हुए थे।