उज्जैन। दूध डेयरी में चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके पास से चोरी का कुछ माल भी बरामद हुआ है। संभवत: आज चोर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा सकता है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र की संतराम सिंधी कॉलोनी में 2 सप्ताह पूर्व दूध डेरी के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाश ने गल्ले में रखी चिल्लर, लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे का बॉक्स चोरी कर लिया था। डेयरी संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक बदमाश कैद नजर आया था। जिसके फुटेज जब्त करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। चोर अंडा गली क्षेत्र का रहने वाला होना सामने आया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात कबूल की है। चोर का नाम राज बताया जा रहा है जिसकी निशानदेही पर लैपटॉप और कुछ चिल्लर बरामद की गई है। अन्य सामान के संबंध में पूछताछ जारी है।
रंगे हाथ पकड़ा था, जेल भेजा
लोटी तिराहे पर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय के मकान में चोरी की नियत से घुसे बदमाश को रंगे हाथ पकड़ा गया था। नीलगंगा थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जहां से केंद्रीय जेल भेरूगढ़ भेजा गया है। बदमाश मिर्जा नईम बेग मार्ग का रहने वाला है।