माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
देवास रोड दताना मताना हवाई पट्टी के समीप देर रात दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में निकले थे। आज सुबह पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
ग्राम दताना में रहने वाला अंतर सिंह पिता पीराजी परमार 50 वर्ष शासकीय सोसाइटी में सेल्समैन था। देर रात हवाई पट्टी मार्ग पर सड़क किनारे खंती में बाइक सहित गिरने पर उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो पुत्र अमित परमार उसकी तलाश में घर से निकला। इस दौरान घटनास्थल पर बाइक दिखाई देने पर उसने नरवर थाना पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने अंतर सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरोंं ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। आज सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। इस दौरान परिजनों नेे बताया पिता बाइक पर सवार होकर कड़छा फंटा पर रहनेे वाली अपनी बेटी से मिलने जाने का कहकर घर से निकले थे।