उज्जैन। खराब सीमेंट को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर अल्ट्राटेक कंपनी की बोरियों में भरकर गोरखधंधा करने वाला गोदाम संचालक पुलिस की हिरासत में आ गया है। दो माह से उसकी तलाश थी। विदित हो कि मक्सी रोड पर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला और पंवासा टीआई मुनेन्द्र गौतम की टीम के साथ दबिश देकर हजारों बोरी अमानक सीमेंट पकड़ी थी और गोदाम को जमींदोज किया था। सीमेंट का गोरखधंधा करने वाला गोदाम संचालक जितेन्द्र रायकवार फरार हो गया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। दो माह बाद उसे हिरासत में लिया गया है।