माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन।
पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस बीच शहर के मार्गों पर कई तरह की अव्यवस्थाएं नजर आ रही हैं जिससे सुरक्षा माह सार्थक होता दिखाई नहीं दे रहा है।
शहर के व्यस्ततम मार्गों पर दुकानदारों ने पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कब्जा जमा रखा है। दुकानों का सामान सड़कों तक रखकर व्यवसाय किया जा रहा है जिससे मार्गों पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। दुकानदारों के साथ ही वाहन चालक और राहगिरों के लिए टाटा की खुदाई भी परेशानी का सबब बनी हुई है जिसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क सुरक्षा माह को सार्थक बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के कदम उठाने होंगे।