उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 15 फरवरी को पूरे दिन के प्रवास पर उज्जैन में रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आखिर में एक आमसभा को संबोधित भी करेंगे। आगामी 15 फरवरी को पूरे दिन मुख्यमंत्री उज्जैन में रहेंगे। वे सुबह 11 बजे उज्जैन आएंगे। वे यहां पर स्मार्ट सिटी से संबंधित शुरू होने वाले कई कार्यक्रमों का शिलान्यास करेंगे और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका वे लोकार्पण एक ही जगह पर करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय दशहरा मैदान पर आयोजित होगा और यहीं पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को संंबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कल से मंडलवार बैठकें शुरू कर दी हैं और यह बैठकें वार्ड स्तर पर भी होंगी जहां अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की आमसभा में लाने के लिए भाजपा पदाधिकारी निर्देश देंगे।