श्रद्धालु दंपत्ति से बैग छीनने का खुलासा, चोरी की दो बाइक बरामद
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चाकू पिस्टल और तलवार के बल पर श्रद्धालु और राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ में 27 जनवरी की शाम झारखंड से आए श्रद्धालु दंपत्ति के साथ हुई वारदात का भी खुलासा हुआ है। बदमाश वाहन चोरी में भी शामिल होना सामने आए हैं।

जीवाजीगंज थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि राम जनार्दन मंदिर और चित्रकूट मंदिर के बीच मार्ग पर खेत में कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की और 5 बदमाशों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक तलवार, दो चाकू, एक नकली पिस्टल, लोहे की रॉड और चोरी की बाइक बरामद हुई है। थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि बदमाश उज्जैन और महिदपुर के रहने वाले करण उर्फ भूरा, राहुल, महेश, सचिन और सूरज है। बदमाशों की योजना रात में गुजरने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं को लूटने की थी। पुलिस पूछताछ में महेश और सचिन ने 27 जनवरी को विक्रांत भैरव मार्ग पर झारखंड से आए मुकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी से बैग लूटने की वारदात भी कबूल की है। श्रद्धालु दंपत्ति ई रिक्शा में सवार होकर काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी दौरान दोनों बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांधकर वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि हिरासत में आए बदमाशों पर महाकाल, खाराकुआ, चिमनगंज और अन्य थानों में चोरी मारपीट और छीना झपटी के मामले दर्ज हैं। बदमाशों से आज सुबह तक पूछताछ जारी थी। दोपहर में पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।
कोतवाली थाना पुलिस को भी मिली सफलता
कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक का मोबाइल छीनकर भागे बदमाशों को साइबर सेल टीम की मदद से पकडऩे में सफलता मिली है। हिरासत में आया एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर है जिनके पास से मोबाइल और नागदा से चुराई बाइक के साथ इंदौर से चोरी किए गए दो लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है जिसका खुलासा भी आज पुलिस द्वारा किया जाएगा। दोनों बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। हिस्ट्रीशीटर जीआरपी थाने का बदमाश है।